20,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर इस दिवाली अपने घर लाए Honda SP160 बाइक, जाने ले खरीदने से पहले इसका EMI प्लान

Honda SP160 EMI Plan : दोस्तों आज आपको भारतीय बजार में कई ऐसी टू व्हीलर निर्माता कंपनी मिल जाती है जो मार्केट में शानदार फीचर्स वाली बाइक को लांच करती है जिसमे हीरो और बजाज की बाइक भी शामिल रहती है लेकिन क्या आप ऐसी बाइक खरीदने का सोच रहे है जिसमे शानदार फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज भी मिल जाए तो इसके लिए आपको Honda कंपनी की बाइक खरीदना होगा। होंडा की एक मशहूर माइलेज वाली बाइक Honda SP 160 बाइक है जिसे हर कोई ग्राहकक खरीदना सबसे ज्यादाप पसंद करता है।  

अगर आओ भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज और हेवी इंजन वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Honda कंपनी की तरफ से लांच की गई 160 सीसी इंजन की Honda SP 160 बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार माइलेज मिल जाता है जिससे आप इसे लंबे सफर के लिए काफी कम खर्चे में ले जा सकते है। 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर इस दिवाली अपने घर लाए Honda SP160 बाइक, जाने ले खरीदने से पहले इसका EMI प्लान

Honda SP160 EMI Plan
Honda SP160 EMI Plan

होंडा SP160 बाइक का डिजाइन

Honda SP 160 बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक को शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ-साथ स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ भी पेश किया है जिससे ये बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक में आपको आकर्षक एलईडी हेडलाइट, इंडिकेटर, मस्कुलर फ्यूल टैंक अट्रैक्टिव कलर, ग्राफिक देखने को मिल जाते है जिससे ये बाइक दिखने में और भी खूबसूरत लगती है। 

Honda SP160 इंजन

होंडा एसपी 160 बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको दमदार 162.71cc का 4 स्टॉक SI इंजन दिया गया है जो 13.46 PS की अधिकतम पावर और 14.58 Nm का टार्क जनरेट करती है। ये बाइक इस इंजन के साथ सेल्फ स्टॉर्ट, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको एक लीटर पेट्रोल में 65 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है।

Honda SP160 EMI Plan
Honda SP160 EMI Plan

Honda SP160 फीचर्स

होंडा एसपी 160 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको आधुनिक तकनिकी के शानदार फीचर्स मिल जाते है जैसे सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, LED टेललाइट, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स मिल जाते है इसके साथ ही इस बाइक में आपको १२लिटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है जो आपके लंबे सफर के लिए काफी सुविधाजनक होता है।

Honda SP160 EMI प्लान

अगर आप भी होंडा एसपी 160 बाइक को खरीदने का सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये की Ex-Showroom कीमत है।

इस बाइक को आप डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है जिसके लिए अगर आप इस बाइक को 20,000 हजार रुपये का डाउन पेमेंट पर खरीदते है तो आपको बाकि की बची रकम 99,000 रुपये का बैंक से लोन लेना होगा जिसे 9.7 फीसदी की ब्याज दर से 36 महीने में हर महीने 3017 रुपये की EMI के साथ चुकाना होगा।

  1. स्टाइलिश लुक और 125cc इंजन के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई Honda Activa 125, जाने कीमत और फीचर्स
  2. तूफानी फीचर्स और 123 km की रेंज के साथ मार्केट में लांच हुआ भारत का पहला Ather Rizta EV Scooter, जाने खरीदने से पहले फीचर्स और कीमत
  3. हीरो कंपनी की Hero Xtreme 125R Bike को आज ही ख़रीदे 3,079 रुपये की EMI पर, जाने इसकी सम्पूर्ण जानकारी
  4. 400cc के हेवी इंजन के साथ लॉन्च होंगी Bajaj Avenger 400 बाइक, जानें ले लॉन्च से पहले कीमत
  5. दिवाली से पहले अपने घर का हिस्सा बनाए Bajaj की इस बाइक को देंगी 70 kmpl का लम्बा माइलेज, जानें फीचर्स और कीमत

Honda SP160 बाइक की मार्किट में एक्स शोरूम कीमत क्या हे

Honda SP160 बाइक एक लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज दे सकती हे

50 किलोमीटर

हेलो दोस्तों मेरा नाम आकाश हे में पिछले 2 वर्षो से कॉन्टेंट राइटर का काम कर रहा हु अभी में आपको sobhadreamseriesthanisandraroad.in वेबसाइट पर बाइक और स्कूटर की जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देता हु मुझ से किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछने के लिए आप help@electricindore.in इस ईमेल पर फ्री में कांटेक्ट केर सकते हो !

Leave a Comment