झकास फीचर्स ओर 84 kmpl का माईलेज देने वाली TVS Star City Plus को अपना बनाए मात्र 15,000 रुपये की कीमत पर

TVS Star City Plus : TVS कंपनी इन दिनों भारतीय बाजार मे काफी चर्चा मे बनी हुई है जिसकी बाइक मार्केट मे खूब धूम मचा रही है। टीवीएस कंपनी आए दिन बाजार मे शानदार फीचर्स ओर माइलेज वाली बाइक को लॉन्च करती है जो ग्राहकों को बेहद पसंद आती है। थोड़े समय फेले टीवीएस ने अपनी एक शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक TVS Star City Plus बाइक को लॉन्च किया था जो एकदम नए लुक ओर झकास फीचर्स के साथ मार्केट मे लॉन्च की गई थी।

अगर आप भी ऑफिस जानें के लिए अपने लिए एक शानदार माईलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे है तो आपको बता दे की टीवीएस कंपनी ने आपके लिए मार्केट मे एक दमदार बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम TVS Star City Plus बाइक है। इस बाइक मे आपको फीचर्स ले कर इसका लुक ओर माईलेज सभी बेमिसाल मिलते है जिससे ये बाइक मार्केट मे या रही हीरो ओर होंडा की बाइक को पीछे छोड़ने का दम रख रही है, आइए जानते है इस बाइक की कीमत ओर फाइनेंस प्लान के बारे मे। झकास फीचर्स ओर 84 kmpl का माईलेज देने वाली TVS Star City Plus को अपना बनाए मात्र 15,000 रुपये की कीमत पर

TVS Star City Plus
TVS Star City Plus

TVS Star City Plus कीमत

अगर आप टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक को मार्केट मे खरीदे जाते है तो आपकी इस बाइक की कीमत 75,000 रुपये की शुरुआती कीमत ले कर 78,100 रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लॉन्च किया गया है जो अन्य बाइक की तुलना मे थोड़ी सस्ती है इसलिए ये बाइक मार्केट मे सभी को काफी पसंद आती है।

TVS Star City Plus ईएमआई प्लान

क्या आप भी इस TVS Star City Plus बाइक को खरीदने का सोच रहे है लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है तो अब इस बाइक को आप फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको इस बाइक के लिए 15,000 रुपये का डाउन पेमेंट भरना होगा ओर बाकी के पैसों का बैंक से लोन लेकर उसे 9.7 फीसदी की ब्याज दर से 36 महीने के लिए हर महीने 1600 रुपये की ईएमआई भरणी होगी ओर ये बाइक आपकी हो जाएगी।

TVS Star City Plus
TVS Star City Plus

TVS Star City Plus इंजन

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमे 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.19 Ps की अधिकतम पॉवर ओर 8.7 Nm का टॉर्क गनरेट करने मे सक्षम होता है इसके इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को अटेच किया गया है वही इसके माईलेज की बात करे तो इसमे आपको 83.09 kmpl का शानदार माईलेज देखने को मिल जाता है यानि आप इस बाइक से 1 लीटर पेट्रोल ममे 84 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम आकाश हे में पिछले 2 वर्षो से कॉन्टेंट राइटर का काम कर रहा हु अभी में आपको sobhadreamseriesthanisandraroad.in वेबसाइट पर बाइक और स्कूटर की जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देता हु मुझ से किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछने के लिए आप help@electricindore.in इस ईमेल पर फ्री में कांटेक्ट केर सकते हो !

Leave a Comment